स्कूली बच्चों को दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी

सतबरवा : सतबरवा ओपी प्रभारी रामचंद्र महतो ने बुधवार को ट्रैफिक नियमों की जानकारी स्कूली बच्चों

By Edited By: Publish:Wed, 11 Jan 2017 04:14 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2017 04:14 PM (IST)
स्कूली बच्चों को दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी

सतबरवा : सतबरवा ओपी प्रभारी रामचंद्र महतो ने बुधवार को ट्रैफिक नियमों की जानकारी स्कूली बच्चों को दिया। साथ ही उन्हें जागरूक किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों व शिक्षकों को इस संबंध में कई जानकारी दी गई। प्रखंड के एइके एकेडमी में उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चे वाहन चलाते पकड़े गए व बिना लाइसेंस के कोई भी चालक पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि ओवरलो¨डग के कारण ही कई बार दुर्घटना होती है। आज तेजी से सड़क हादसा होने का कारण कई घर उजड़ रहे हैं। प्रशासन का मुख्य उदेश्य दुर्घटनाओं को रोकना है। मौके पर एकेडमी के निदेशक आफताब आलम, बबलू कुमार, आनंद कुमार समेत बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी