पारा शिक्षकों की मांग जायज : अनिल

पलामू : राज्य के पारा शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन पूरी तरह जायज है। अन्य

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 10:00 PM (IST)
पारा शिक्षकों की मांग जायज : अनिल

पलामू : राज्य के पारा शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन पूरी तरह जायज है। अन्य राज्यों की तरह पारा शिक्षकों का स्थाईकरण करने से प्रदेश के 72000 हजार लोगों के परिवार को आश्रय मिलेगा।

उक्त बातें पांडू में हड़ताली पारा शिक्षकों के समर्थन में प्रेसवार्ता में जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने कही। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण क्षेत्र के 37 एनपीएस के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्य यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार आदि राज्यों मानदेय की जगह स्थाई रूप से सरकारी शिक्षक बनाया गया है। उसी तरह झारखंड में भी पारा शिक्षक को स्थाईकरण किया जाए। मौके विद्युत उपभोक्ता संघ अध्यक्ष भाई गोविन्द ¨सह, अजय बैठा, विजय विश्वकर्मा, राकेश दुबे, उदित ¨सह, अनिल राम, चंदू चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी