वीपीएम ज्ञान निकेतन को मिला प्रशंसा पत्र

मेदिनीनगर : स्थानीय विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन को मानव संसाधन विकास भारत सरकार की मंत्री स्म

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 05:48 PM (IST)
वीपीएम ज्ञान निकेतन को मिला प्रशंसा पत्र

मेदिनीनगर : स्थानीय विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन को मानव संसाधन विकास भारत सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा के बेहतर परिणाम के लिए प्रशंसा-पत्र प्रदान किया है। साथ ही अच्छे परीक्षाफल के लिए वर्ग नवम एवं दशम के सभी शिक्षकों को भी प्रशंसा-पत्र प्राप्त हुआ है।

विद्यालय के प्राचार्य शंकर दयाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार दसवीं बोर्ड का परीक्षाफल जिलास्तर पर श्रेष्ठ रहा है। इस उपलब्धि का कारण शिक्षकों का विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन देना है। साथ ही इसका श्रेय यहां के विद्यार्थियों को भी जाता है। ये पूरी तरह अनुशासित रहते हुए परिश्रमपूर्वक अध्ययन करते हैं। सीबीएसई दसवीं की 2015 की परीक्षा में 25 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ था। साथ ही 96 विद्यार्थियों को ए-वन ग्रेड अर्थात 9 से 10 के बीच सीजीपीए प्राप्त हुआ था। 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी अलग से विषेष उपलब्धि के लिए विभाग द्वारा पत्र भेजे गए है। इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष बलिराम शर्मा, प्रशासक रामकृपाल ¨सह व सचिव सत्येंद्र कुमार ने भी प्रशंसा-पत्र प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक व विद्यार्थियों को बधाई दी है। प्रशंसा-पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं में रामप्रवेश पंडित, मिथिलेश शर्मा, मनोज कुमार झा, मनोजकांत, उपेंद्र प्रसाद ¨सह, एनके ¨सह, एलके मिश्रा, ब्रजेश्वर तिवारी, कौशलेन्द्र कुमार, रीता कुमारी, श्रीकांत शर्मा, प्रभा कुमारी, किरण कुमारी, अभिषेक कुमार पांडेय, सुशील दुबे व नीरज दुबे शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी