पलामू का एक भी छात्र नहीं रहे स्कूल से बाहर

मेदिनीनगर : पलामू जिला का एक भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं रहे इसके लिए हम सभी को मिलकर सार्थक प्रयास

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 10:54 PM (IST)
पलामू का एक भी छात्र नहीं रहे स्कूल से बाहर

मेदिनीनगर : पलामू जिला का एक भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं रहे इसके लिए हम सभी को मिलकर सार्थक प्रयास करना है। उक्त बातें पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने कही। वे सोमवार को स्थानीय साहित्य समाज मैदान से शिक्षक संघ की स्कूल चलें जागरूकता अभियान के तहत मोटरसाइकिल रैली समारोह में बोल रहे थे। उपायुक्त व आरडीडीई खगेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का आयोजन अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पलामू के तत्वावधान में किया गया था। मौके पर आरडीडीई ने कहा कि जिला में करीब 40 हजार नए बच्चे व 3300 स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों को इस अभियान के तहत जोड़ना है। इस कार्य के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग हर स्तर पर सहयोग को तैयार है। रैली का नेतृत्व संघ के पलामू जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे ने किया। मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह समेत रैली में नवनीत सुंदरम, राजीव रंजन पांडेय, विनय मांझी, अनिल सिंह आदि काफी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। यह रैली शहर भ्रमण कर डीईओ कार्यालय के समीप मैदान में पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया। इसमें वक्ताओं ने स्कूल चलें चलाएं अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का आहवान किया।

chat bot
आपका साथी