नाली निर्माण में अतिक्रमण बना बाधक, मापी आज

हुसैनाबाद, पलामू : हुसैनाबाद मुख्य बाजार के अंबेदकर चौक के निकट नाली निर्माण कार्य चल रहा है। इधर ना

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 10:34 PM (IST)
नाली निर्माण में अतिक्रमण बना बाधक, मापी आज

हुसैनाबाद, पलामू : हुसैनाबाद मुख्य बाजार के अंबेदकर चौक के निकट नाली निर्माण कार्य चल रहा है। इधर नाली निर्माण को ले अतिक्रमित भूमि से हटने का मामल तूल पकड़ लिया है। नाली को अतिक्रमण मुक्त कराने के नाम पर संवेदक व स्थानीय लोगो में तू तू मै मै हो गई। संवेदक ने नाली निर्माण में उत्पन्न विवाद संबंधित उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने स्थल का निरीक्षण किया। इस क्रम में नाली निर्माण में बाधा पहुंचाने वालों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटा लिया जाए। कहा कि यह सरकारी भूमि है। इसे मापी के बाद अतिक्रमित घोषित किया गया है। जमीन अतिक्रमणकारियों को छोड़ना पडे़गा। उन्होंने कहा कि इसके लिए गुरूवार को मापी की जाएगी। मापी के अनुसार ही नाली का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने भूमि अतिक्त्रमणकारियों को कई सुझाव दिया। बावजूद मामला मापी पर ही आकर अटक गया है। इस संबंध में हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी उदयकात पाठक ने भी नाली निर्माण में उत्पन्न विवाद को गंभीरता से लिया है। कहा कि अतिक्त्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई होनी तय है।

chat bot
आपका साथी