वित्तरहित इंटर कॉलेज कर्मियों ने दिया धरना

विश्रामपुर/हुसैनाबाद पलामू: झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर वित्

By Edited By: Publish:Wed, 15 Oct 2014 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 15 Oct 2014 10:36 PM (IST)
वित्तरहित इंटर कॉलेज कर्मियों ने दिया धरना

विश्रामपुर/हुसैनाबाद पलामू: झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर वित्तरहित कॉलेजकर्मियों ने बुधवार को अधिग्रहण घाटा अनुदान के विरोध में हड़ताल पर रहे।

विश्रामपुर, हुसैनाबाद, छतरपुर आदि स्थित इंटर कॉलेज कर्मियों ने कॉलेज गेट पर धरना दिया। विश्रामपुर के रेहला स्थित संत तुलसीदास इंटर कॉलेज व लक्ष्मी चंद्रवंशी इंटर महिला महाविद्यालय,हुसैनाबाद के शहीद भगत सिंह,छतरपुर के गुलाबचंद अग्रवाल कालेज आदि के कर्मी सुबह से ही हड़ताल पर डटे रहे। संत तुलसीदास के प्राचार्य भरत तिवारी ने कहा कि राज्य गठन के बाद से ही संघ स्थाई प्रस्वीकृत महाविद्यालयों के अधिग्रहण/घाटा अनुदान की माग सरकार से करता रहा है। बावजूद सरकार कुछ भी नही सुन रही है। मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। हड़ताल के दौरान कॉलेजकर्मी गेट के बाहर धरना पर भी बैठे। धरना पर बैठने वालों में प्रो. जफ र ईमाम, विजय प्रसाद शुक्ला, फ रीद खान, नागेंद्रनाथ पाडेय, विरेंद्र तिवारी, अरूणधर दुबे, प्रभूदयाल गुप्ता, उमेश प्रसाद सिंह, लव शुक्ला, अनिल चौबे, नागेश्वर प्रसाद, यशवंत राय बलवंत, अर्चना कुमारी, राजीव चौबे, रामकुमार प्रसाद, नरसिंह चौबे, लक्ष्मीकात शुक्ला आदि लोग मौजूद थे। इधर लक्ष्मी चंद्रवंशी इंटर महिला कॉलेजकर्मी रमेश राम, सुधीर सिंह, राम प्रवेश उराव, कौशल चंद्रवंशी, प्रमोद सिंह, सुशील सिंह, मिथलेश पाडेय, आशुतोष सिंह, पूष्पा देवी, शोभा सिंह, राहुल राम, शीलावंती देवी, अनिल दीक्षित, वेदप्रकाश दीक्षित, आभा अग्रवाल सहित सभी कॉलेजकर्मी शामिल हुए।

इनसेट --------

हड़ताल पर रहे कॉलेजकर्मी

छतरपुर, पलामू : झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आहवान पर गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कालेज छतरपुर इकाई बुधवार को एक दिवसीय शैक्षिक हड़ताल पर रहे। यह जानकारी संघ के सचिव प्रियरंजन पाठक ने दी है। कहा कि मागे पूरी नहीं हुई तो आमरण अनशन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी