कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ दूसरे चरण का मतदान

महेशपुर प्रखंड के 33 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान कराने में पुलिस प्रशासन सफल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 06:18 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ दूसरे चरण का मतदान
कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ दूसरे चरण का मतदान

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ दूसरे चरण का मतदान

जगरण टीम, महेशपुर/हिरणपुर (पाकुड़) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को महेशपुर प्रखंड के 33 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान कराने में पुलिस प्रशासन सफल रहा। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में जवानों व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किए गए थे। जयपुर बोरुंगा पंचायत में मतदान के दौरान बाधा उत्पन्न करने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम व सीओ रितेश जायसवाल बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर घटना की जानकारी ली। ड्रोन कैमरा के माध्यम से पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया गया। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र का जायजा लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। प्रशासन हर हाल में शांतिपूर्ण मतदान कराने में तत्पर है।

हिरणपुर के सभी 163 मतदान केंद्रों पर जवानों को तैनात किया गया था। थाना प्रभारी संतोष कुमार दलबल के साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर गश्ती करते रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस काफी सजग थी।

सोनारपाड़ा चेकपोस्ट का निरीक्षण

एसडीपीओ महेशपुर नवनीत हेंब्रम ने झारखंड-बंगाल सीमा पर स्थित सोनारपाड़ा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। चेकपोस्ट होकर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही थी। चेकपोस्ट पर वाहन जांच भी हुआ। एसडीपीओ ने कर्मियों को निर्देश दिया कि बंगाल से आने वाले लोगों की जांच करें। वाहनों को रोककर तलाशी लें। आपत्तिजनक समान पाए जाने पर कार्रवाई करें। एसडीपीओ ने मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया। मतदाताओं व जनता से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर अपील की गई।

chat bot
आपका साथी