चोरी की बाइक व मोबाइल जब्त, युवक धराया

जागरण संवाददाता पाकुड़ रहसपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को चोरी की बाइक के साथ इल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:26 PM (IST)
चोरी की बाइक व मोबाइल जब्त, युवक धराया
चोरी की बाइक व मोबाइल जब्त, युवक धराया

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : रहसपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को चोरी की बाइक के साथ इलामी गांव के वासिकुल शेख को पकड़ा। युवक की हरकतों से गुस्साए गंधाईपुर व रहसपुर के ग्रामीणों ने जमकर धुनाई करने के बाद उसे मुफस्सिल थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। वह पिछले कई दिनों से चोरी को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की तीन मोबाइल भी बरामद किया है।

बाइक मालिक रहसपुर गांव निवासी शनीफ शेख ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब चार बजे अपने कमरे में सो रहा था। इसी बीच युवक बरामदे में रखी बाइक जेएच 16सी 5923 को चुपके से निकाल लिया। इसके बाद लेकर भागने लगा। उसकी नींद खुली तो देखा कि वासिकुल उसकी बाइक लेकर भाग रहा है। दूसरी बाइक से उसका पीछा किया। गंधाईपुर गांव के पास खेत के बीच से गुजरी सड़क पर उसके करीब आ गए। पीछा करता देख वासिकुल सड़क पर बाइक खड़ा कर भागने लगा। हो-हल्ला सुनकर खेत में काम करने वाले लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसकी सूचना मिलते ही गंधाईपुर व रहसपुर के ग्रामीण काफी संख्या में इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने जमकर धुनाई करने के बाद आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि आरोपित के पास से चोरी की तीन मोबाइल भी बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। दो दिन पूर्व चापाडांगा से दो तथा रहसपुर से एक मोबाइल चोरी की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल धारक का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी