शीघ्र शुरू करें चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन : सांसद

पाकुड़ : राजमहल सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु से उनके आवास पर मु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 12 Aug 2017 03:00 AM (IST)
शीघ्र शुरू करें चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन : सांसद
शीघ्र शुरू करें चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन : सांसद

पाकुड़ : राजमहल सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को साहिबगंज के कलाकार द्वारा हस्तनिर्मित स्मृति चिन्ह भेंट कर क्षेत्र में रेलवे के विकास के लिए मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

सांसद ने रेलमंत्री से कहा कि झारखंड का चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन 15 जून से बंद है। उसके कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रेलमंत्री से चंद्रपुरा-धनबाद रेल खंड को फिर से चालू कराने का आग्रह किया। ताकि यात्रियों की कठिनाई दूर की जा सके। अपने ज्ञापन में सांसद ने कहा है कि गोमो रेलवे लाइन आरओबी व‌र्क्स का शिलान्यास 2014 में रेलमंत्री के द्वारा किया गया था जो अब तक चालू नहीं हो सका है। सांसद ने कहा कि पाकुड़-साहिबगंज लूप खंड काफी पिछड़ा है। हावड़ा डिवीजन को पाकुड़ से सलाना करोड़ों रुपये राजस्व मिलता है इसके बावजूद पाकुड़ रेलवे की नजर में उपेक्षित है। सांसद ने पाकुड़ में शताब्दी एक्सप्रेस, गोहाटी त्रिवेंद्रम, गोहाटी बेंगलुरू ट्रेन के ठहराव की मांग की है। इसके साथ ही रांची कामाख्या को प्रति दिन चलाने, आनंद विहार का ठहराव बरहरवा में करने, दुमका रांची एक्सप्रेस को भाया रामपुरहाट, पाकुड़, साहिबगंज तक चलाने की मांग की है। ताकि यहां के लोगों को उपराजधानी दुमका व राजधानी रांची जाने में सुविधा हो सके। इस संबंध में सांसद ने बताया कि रेलमंत्री ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी