लोक अदालत में छह मामले निष्पादित

पाकुड़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को न्याय सदन में लोक अदालत का आयोजन ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Feb 2018 03:16 AM (IST) Updated:Sun, 25 Feb 2018 03:16 AM (IST)
लोक अदालत में छह मामले निष्पादित
लोक अदालत में छह मामले निष्पादित

पाकुड़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को न्याय सदन में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश पाण्डेय, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रमेश कुमार श्रीवास्तव ने दीप जलाकर किया। लोक अदालत में कुल छह मामलाके का निष्पादन किया गया।

लोक अदालत के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीडीजे ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से आपसी वैमनस्यता व कटुता समान रूप से समाप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार असंगठित कर्मकारों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। असंगठित कर्मकार इसमें शामिल होकर इसका लाभ उठाएं। विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने कहा कि अधिकतर आपराधिक मामलों की शुरूआत जमीन विवाद से होती है। लो अदालत वादों के निष्पादन का सबसे बेहतर मंच है।

लोक अदालत में कुल 5 बेंचों का गठन किया गया था। लोक अदालत में पीड़ित प्रतिकार योजना के तहत पीड़ितों का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहीउद्दीन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश कुमार, सचिव सुनील दत्त द्विवेदी सहित कई न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी