स्कूलों में साफ-सफाई व्यवस्था बदतर

संवाद सूत्र हिरणपुर (पाकुड़) प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी किशन भगत ने शुक्रवार को उत्क्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 04:13 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 04:13 PM (IST)
स्कूलों में साफ-सफाई व्यवस्था बदतर
स्कूलों में साफ-सफाई व्यवस्था बदतर

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़) : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी किशन भगत ने शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिदाडीह और गोपालपुर का अनुश्रवण किया। इस दौरान साफ-सफाई में कमी पाई गई। इस पर बीपीओ ने नाराजगी जाहिर की। उमवि बिदाडीह में पाया कि 165 नामांकित बच्चों में 94 उपस्थित हैं। पंजी का संधारण में खामियां मिली। उमवि गोपालपुर में नामांकित 147 बच्चों में 89 उपस्थित मिले। स्कूली बच्चों से पाठ्यपुस्तक के अनुरूप सवाल भी पूछे गए। बच्चों ने संतोषप्रद जबाव दिया। इसके बाद प्रधानाचार्य चंद्रशेखर साहा ने एमडीएम सहित सभी पंजियों को प्रस्तुत किया। बीपीओ ने बताया कि गोपालपुर को ब्राउंज लेवल प्राप्त हो चुका है। बीपीओ ने दोनों स्कूलों के प्रधान शिक्षक को निर्देश दिया कि स्कूल परिसर को साफ रखें। पंजियों का संधारण सही तरीके से करें। ज्ञानसेतु कार्यक्रम के अनुरुप बच्चों को शिक्षा दें।

chat bot
आपका साथी