तालाब विवाद में प्रशासन ने करवाई मापी

-तोड़ाई स्थित एक निजी तालाब में मिट्टी भरने को लेकर हुआ था विवाद -ग्रामीणों ने अनुमंडलाधिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 05:09 PM (IST)
तालाब विवाद में प्रशासन ने करवाई मापी
तालाब विवाद में प्रशासन ने करवाई मापी

-तोड़ाई स्थित एक निजी तालाब में मिट्टी भरने को लेकर हुआ था विवाद

-ग्रामीणों ने अनुमंडलाधिकारी से की थी लिखित शिकायत

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़) : प्रखंड क्षेत्र के तोड़ाई स्थित एक निजी तालाब में मिट्टी भरने को लेकर उपजे विवाद के आलोक में प्रशासन ने बुधवार को तालाब की मापी कराई। पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में अंचल निरीक्षक रंजन यादव, सरकारी मिस्टर अंसारी व मो. हलीम ने तालाब की मापी की। तालाब मो. फारुख का है।

बतातें चलें कि तोड़ाई के दाग संख्या 654 में दो बीघा छह कट्ठा तथा दाग संख्या 654/776 में छह कट्ठा 13 धूर जमीन पर तालाब व पटाल स्थित है। उक्त तालाब वर्ष 2018 में मो. फारुख ने किसी अन्य रैयत से खरीदा था। दो माह पूर्व ग्रामीणों ने तालाब में मिट्टी भरने को लेकर अनुमंडलाधिकारी से शिकायत की थी। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में कहा था कि उक्त तालाब का पानी के उपयोग किया जाता है। तालाब के भर देने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जाएगी। हालांकि तालाब मालिक मो. फारुख ने प्रशासन व ग्रामीणों को बताया था कि तालाब में मिट्टी नहीं भरा जा रहा है। अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक सहित थाना प्रभारी बृजमोहन राम, एसआई कपिलदेव रविदास, एएसआई अशोक कुमार सिंह की उपस्थित में तालाब की मापी कराई गई। मापी के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे। अंचल निरीक्षक ने बताया कि तालाब की मापी कराई जा रही है। मापी कार्य संपन्न होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

chat bot
आपका साथी