आतंकी हमले के खिलाफ सड़क पर उतरी जनता

जागरण टीम,पाकुड़: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में जिलेवासियों का आक्रोश थम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:13 PM (IST)
आतंकी हमले के खिलाफ सड़क पर उतरी जनता
आतंकी हमले के खिलाफ सड़क पर उतरी जनता

जागरण टीम,पाकुड़: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में जिलेवासियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को शहर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। श्रद्धांजलि हुए सरकार के पाकिस्तान खे खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

पाकुड़ चेैंबर आफ कामर्स ने अंबेडकर चौक से मार्च निकाला। पाकुड़ पॉलीटेक्निक में संध्या 6 बजे कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च में संस्थान के प्राचार्य प्रो. डॉ. पी के दास, एडमिन हेड निखिल चंद्रा, अमित रंजन, शत्रुघन पांडेय, सभी शिक्षकगण एवं सभी कर्मचारीगण मौजूद थे। दूसरी ओर जायसवाल समाज की ओर से डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष शोक सभा का आयोजन कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रेम भगत, रवि जायसवाल सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। दूसरी ओर राजद नेता सुरेश अग्रवाल दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गांधी चौक पर कैंडल जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी टीन बंगला में कैंडल जला शहीद को श्रद्धांजलि दी। इसमें महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शबरी पाल के अलावा अनुग्राहित प्रसाद साहा, हिसाबी राय, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिसफीका हसन, विवेकानंद तिवारी, मनोरमा देवी, केका ¨सहा, प्राची चौधरी, शिखा देवी'सोमा पाल, तुलसी वर्धन, राम कुमारी दिलीप ¨सह, धर्मेंद्र साहा आदि शामिल हुए। स्ट्रीट डांस अकादमी के बच्चों ने भी आक्रोश पूर्ण कैंडल मार्च निकाल पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पाकुड़िया: जांबाजों की शहादत पर शुक्रवार की देर शाम को पाकुड़िया बाजार में

स्थानीय सैकड़ों बुद्धिजीवियों ने मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि दी और कैंडल

मार्च निकाला। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विश्व ¨हदू परिषद और

बजरंग दल के सैकड़ो युवाओं ने पाकुड़िया चौक से सिदोकान्हू चौक तक कैंडल

मार्च किया। राजदाहा गांव में शनिवार को भाजपा नेता मोहन

चौबे के नेतृत्व ग्रामीणों ने मौन सभा कर श्रद्धांजलि दी।

अमड़ापाड़ा: सीआरपीएफ के काफिले में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय बाजार के मुख्य चौक पर पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया । आतंकी को फांसी दो, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री होश में आओ आदि नारे लगाए गए। पुतला दहन में कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष मंटू भगत, अर¨वद भगत,श्रावण भगत,चन्द्रशेखर कुमार,जयप्रकाश पहाड़िया,गौतम मरांडी,रवि मरांडी,वीरेन गुप्ता,मानु वर्मा,विष्णु कुमार,त्रिलोकी पांडे,आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी