शहर से बाहर जाने से पहले पुलिस को दें सूचना : एसपी

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। च

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 04:33 PM (IST)
शहर से बाहर जाने से पहले पुलिस को दें सूचना : एसपी
शहर से बाहर जाने से पहले पुलिस को दें सूचना : एसपी

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। चोरी, लूट, छिनतई सहित अन्य घटनाओं पर काबू पाने के लिए पुलिस जिले भर में जागरूकता अभियान चलाएगी। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाएगा। सभी थानों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान व पेट्रोल पंप के मालिकों के अलावा बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने सभी थानों के थानेदार व पुलिस पदाधिकारियों को अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाने का निर्देश दिया है। एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि वह घर छोड़ शहर से बाहर जाने के पहले लोकल पुलिस को सूचना अवश्य दें, ताकि घरों में होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

एसपी ने ज्वेलरी दुकानदारों सहित अन्य प्रमुख प्रतिष्ठान के मालिकों से आग्रह किया है कि वह अपने-अपने प्रतिष्ठानों में उच्च क्षमता वाली सीसीटीवी कैमरा लगाएं। बैंकों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया गया है। एसपी ने बैंक के अधिकारियों से कहा है कि बैंक में आने वाले ग्राहकों व अन्य लोगों के लिए रजिस्टर तैयार करें, ताकि यह पता चल सके कि कितने लोग बैंक आए। एसपी ने कहा कि जिले को हर हाल में अपराधमुक्त किया जाएगा। पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध बनाकर अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा।

------------------------

व्यवसायियों की बैठक आज

पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर के निर्देश पर आज नगर थाना परिसर में शहर के सभी व्यवसायियों की बैठक होगी। इसमें क्षेत्र में हो रहे अपराधिक वारदातों पर चर्चा की जाएगी। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी