संकल्प पत्र पढ़कर माता-पिता को मतदान के प्रति किया जागरूक

पाकुड़ विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के सिधीपाड़ा स्थित एसएचएम किड्स विद्यालय में शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:14 PM (IST)
संकल्प पत्र पढ़कर माता-पिता को मतदान के प्रति किया जागरूक
संकल्प पत्र पढ़कर माता-पिता को मतदान के प्रति किया जागरूक

पाकुड़: विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के सिधीपाड़ा स्थित एसएचएम किड्स विद्यालय में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों ने संकल्प पत्र पढ़कर अपने माता-पिता को मतदान के प्रति जागरूक किया। स्कूल के रंजीत कुमार चौबे ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करना बहुत ही जरूरी है। एक वोट देश की दशा व दिशा बदल सकती है। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से अपने मतों का प्रयोग करें। उन्होंने किसी के बहकावे व प्रलोभन में नहीं आकर वोट करने की अपील की। मौके पर अर्पिता प्रमाणिक, फिदोशी निजाम, नदंनी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी