लूट के प्रयास की जांच को पहुंची पुलिस

संवाद सूत्र, पाकुड़िया (पाकुड़) : प्रखंड मुख्यालय स्थित मां भवानी ज्वेलर्स के मालिक से लूट का प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:06 PM (IST)
लूट के प्रयास की जांच को पहुंची पुलिस
लूट के प्रयास की जांच को पहुंची पुलिस

संवाद सूत्र, पाकुड़िया (पाकुड़) : प्रखंड मुख्यालय स्थित मां भवानी ज्वेलर्स के मालिक से लूट का प्रयास मामले की जांच के लिए पुलिस निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद व थाना प्रभारी धनपति लोहरा शुक्रवार को ज्वेलरी दुकान पहुंचे। पुलिस पदाधिकारियों ने दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला। ज्वेलरी व्यवसायी सोहन वर्मा के पिता जिया वर्मा से पुलिस ने घंटों पूछताछ की। जिया वर्मा ने शुक्रवार को अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। घटना बुधवार रात की है।

पुलिस पदाधिकारियों को जिया वर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे ज्वेलरी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। मेरे साथ मेरा बेटा सोहन वर्मा भी था। अपराधियों ने मोटरसाइकिल के हैंडल में ग्रीस लगा दी थी। ग्रीस साफ कर दोनों बाइक से घर जा रहे थे। कुछ दूर जाने के बाद अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया। व्यवसायियों व बदमाशों के बीच धक्कामुक्की में सोहन वर्मा गिर पड़े, जिससे उनका हाथ टूट गया। उनका इलाज बंगाल के बरहमपुर में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी