तालपहाड़ी गांव में खस्सी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

संवाद सूत्र लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी गांव में सोमवार को खस्सी चोरी कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:24 AM (IST)
तालपहाड़ी गांव में खस्सी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा
तालपहाड़ी गांव में खस्सी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

संवाद सूत्र, लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी गांव में सोमवार को खस्सी चोरी कर बाइक से भाग रहे गांव के ही होपना हांसदा व जितेंद्र पंडित को ग्रामीणों ने पकड़कर रस्सी से बांध दिया। खस्सी बाबूधन बेसरा का है। मंगलवार को ग्राम प्रधान ने दोनों चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। खस्सी मालिक बाबूधन ने बताया कि तालपहाड़ी गांव के होपना हांसदा व जितेंद्र पंडित सोमवार की शाम करीब छह बजे खस्सी को बाइक में लादकर भाग रहा था। खस्सी ले जाते हुए ग्रामीणों ने देख लिया। ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी। ग्राम प्रधान ने दोनों को बुलाया। दोनों ने प्रधान के समक्ष अपनी भूल स्वीकार कर ली। इसके बाद प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रधान के यहां पहुंचकर दोनों चोर को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने बताया कि खस्सी मालिक बाबूधन ने दोनों के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी