नेम प्लेट लगाकर ड्यूटी करें पुलिस पदाधिकारी

जागरण संवाददाता पाकुड़ पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने मंगलवार को लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 11:38 PM (IST)
नेम प्लेट लगाकर ड्यूटी करें पुलिस पदाधिकारी
नेम प्लेट लगाकर ड्यूटी करें पुलिस पदाधिकारी

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने मंगलवार को लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर व हिरणपुर थाना क्षेत्र के महारो मोड़ चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने नेमप्लेट लगाकर ड्यूटी करने की चेतावनी दी। एसपी की उपस्थिति में भी वाहन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को निर्देश दिया कि चेकपोस्ट पर 24 घंटे सतर्क रहें। रात-दिन प्रभावी ढंग से वाहन जांच अभियान चलाएं। नियमित रुप से वाहन जांच अभियान चलाये जाने से अपराध पर भी अंकुश लगेगा। बाइक सहित चार पहिया वाहनों की डिक्की की जांच अवश्य करें। धरमपुर चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान एसपी भास्कर ने कहा कि यह चेकपोस्ट काफी महत्वपूर्ण है। जिलेभर में 9 स्थानों पर एसएसटी की टीम कार्यरत है। लोकसभा चुनाव को लेकर सख्ती बरती जा रही है।

मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा: पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने चुनाव कार्य हेतु पहुंचे एसएसबी कंपनी के अधिकारियों व जवानों से सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। एसपी ने धरमपुर मोड़ स्थित चेकपोस्ट में एसएसबी कंपनी के लिए बनाए गए आवासन, शौचालय व मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी