बांग्लादेश भेजे जा रहे 14 पहाड़िया मजदूर मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Smuggler arrested in pakur. बांग्लादेश भेजे जा रहे 14 पहाड़िया मजदूरों को पुलिस ने छापेमारी कर मुक्त करा लिया है।

By Edited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 04:24 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 02:58 PM (IST)
बांग्लादेश भेजे जा रहे 14 पहाड़िया मजदूर मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार
बांग्लादेश भेजे जा रहे 14 पहाड़िया मजदूर मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

पाकुड़। मजदूरी के नाम पर बांग्लादेश ले जा रहे 14 पहाड़िया मजदूरों को पुलिस ने रविवार की देर रात शहर के अंबेडकर चौक के पास छापेमारी कर मुक्त करा लिया। पुलिस ने बंगाल के मालदा जिला के सोलह माइल गांव निवासी अब्दुल कादिर व बाबून टोला निवासी मंटू शेख को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। मुक्त हुए सभी पहाड़िया मजदूर लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुमारभाजा गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने सोमवार को अपने कार्यालय में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल के दो मानव तस्कर लिट्टीपाड़ा थाना के कुमारभांजा गांव से एक दर्जन से भी अधिक मजदूरों को राज्य से बाहर ले जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने रविवार की देर रात शहर के अंबेडकर चौक के समीप छापेमारी कर सभी पहाड़िया मजदूरों को मुक्त करा लिया गया। दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली। मुक्त कराए गए मजदूरों ने पुलिस को बताया कि मजदूरी के एवज में प्रतिमाह दस हजार रुपये देने की बात कही गई थी। जाने के पूर्व अग्रिम मजदूरी मांगने पर तस्कर मारपीट की धमकी देने लगे।

मजदूरों ने यह भी बताया कि दोनों मानव तस्कर मजदूरों को बांग्लादेश ले जाने की फिराक में थे। एसपी ने कहा कि पकड़े गए दोनों मानव तस्कर बांग्लादेश बॉर्डर के समीप कालियाचक के आसपास गांव के रहनेवाले हैं, इसलिए इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि दोनों मानव तस्कर मजदूरों को बांग्लादेश ले जाने की फिराक में थे। उन्होंने कहा कि मजदूर कुमारभांजा निवासी जोसेफ पहाड़िया, बासु मालतो, कालू पहाड़िया, प्रकाश मालतो, सकरु मालतो, लालू पहाड़िया, अंदत राम, जगन्नाथ मालतो, सुशील मालतो, चुटयो मालतो, कार्तिक पहाड़िया, दाउद पहाड़िया, गोविंद पहाड़िया तथा तीरकुनी गांव निवासी डुगू सोरेन को पूछताछ के बाद सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया है।

एसपी ने यह भी बताया कि सूचना मिली है कि लिट्टीपाड़ा इलाके से कई मजदूरों को काम के लिए बांग्लादेश ले जाया गया है। पुलिस इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी। छापेमारी टीम में लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह, सअनि सुनील शर्मा सहित अन्य जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी