आयुष्मान भारत योजना गोल्डेन कार्ड को लगेगा विशेष शिविर

पाकुड़ आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों को लाभांवित करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Aug 2019 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:29 AM (IST)
आयुष्मान भारत योजना गोल्डेन कार्ड को लगेगा विशेष शिविर
आयुष्मान भारत योजना गोल्डेन कार्ड को लगेगा विशेष शिविर

पाकुड़: आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों को लाभांवित करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सितंबर के दूसरे पखवारे तक सभी को आयुष्मान भारत योजना का गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसी के तहत 16 अगस्त से 23 सितंबर तक जिले के सभी 350 प्रज्ञा केंद्रों (कामन सर्विस सेंटर) में आयुष्मान भारत योजना का गोल्डेन कार्ड निर्गत करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया है।

मुफ्त प्राप्त करें गोल्डेन कार्ड

डिस्ट्रिक्ट ई गर्वमेंस सोसाइटी के जिला पदाधिकारी कुमार गौतम ने बताया कि सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को शिविर आयोजित करने व आमजनों को आयुष्मान भारत योजना का मुफ्त गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आम जनों से अपील किया कि अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर आयुष्मान भारत योजना का गोल्डेन कार्ड प्राप्त करें। गोल्डेन कार्ड के लिए प्रज्ञा केंद्र को कोई राशि भुगतान नहीं करना है। पूर्व में प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा जो तीस रूपए बतौर शुल्क लिया जाता था। उसे सरकार ने वहन करने का निर्णय लिया है। आम जन को प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा अब गोल्डेन कार्ड मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी