राधा-कृष्ण बनकर बच्चों ने फोड़ी मटकी

राधा-कृष्ण बनकर बच्चों ने फोड़ी मटकी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 06:59 PM (IST)
राधा-कृष्ण बनकर बच्चों ने फोड़ी मटकी
राधा-कृष्ण बनकर बच्चों ने फोड़ी मटकी

राधा-कृष्ण बनकर बच्चों ने फोड़ी मटकी

संवाद सहयोगी, पाकुड़ :जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बच्चों के बीच कृष्ण लीला ली। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से प्रथम के छोटे नन्हें मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर भगवान की बाललीला प्रस्तुत की। इस दौरान झांकियां तथा दही हांडी का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। बच्चों ने माखन चुराते हुए भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप धरा। राधा कृष्ण की सखियों के साथ झांकी प्रस्तुत की। मुख्य आकर्षण चाकलेट की मटकी रही। बच्चों ने मटकी फोड़कर चाकलेट खाया। प्रधानाचार्य विभुदत्ता मोहंती ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अधर्म का अंत कर धर्म की स्थापना की। कृष्ण के संदेशों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का चरित्र लोगों को लौकिक और आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरिश दत्ता, नेहा चक्रवर्ती, माधुरी सिंह, सीमा दुबे, ज्योति तिवारी, अंजु केशवानी, दीपा साह, काजल सिंह सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय है।

chat bot
आपका साथी