मनरेगा की 359 योजनाएं स्वीकृत

सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 05:08 PM (IST)
मनरेगा की 359 योजनाएं स्वीकृत
मनरेगा की 359 योजनाएं स्वीकृत

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार साह की अध्यक्षता में बैठक हुई। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास समेत क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। पंचायत कर्मियों को विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि मनरेगा की 359 योजनाओं को स्वीकृत दी गई है।

डाटा कैंप लगाकर लाभुकों के डाटा सुधार का निर्देश दिया गया। ताकि उनको डीबीटी के माध्यम से पीएम आवास की राशि हस्तांतरित की जा सके। वित्त वर्ष 2016-17 में पीएम आवास योजना के तहत 2020 आवासों का लक्ष्य था। इनमें 1267 आवास पूर्ण हो गए हैं। 2016-17 में पीएम आवास के 50 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस हुआ है। बीपीओ अजय कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता श्यामदत्त शुक्ला थे।

chat bot
आपका साथी