क्वारंटाइन अवधि पूरा कर घर लौटे 29 मजदूर

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़)14 दिनों का क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने के बाद मंगलवार को प्रशासन ने दो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:41 PM (IST)
क्वारंटाइन अवधि पूरा कर घर लौटे 29 मजदूर
क्वारंटाइन अवधि पूरा कर घर लौटे 29 मजदूर

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़):14 दिनों का क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने के बाद मंगलवार को प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूरों को घर भेज दिया। स्वास्थ्य कर्मी बिक्की रजक ने बताया कि घर भेजे गए 29 मजदूर प्रखंड क्षेत्र के बीचामहल, कमलघाटी, चितलो, झेनागडिया व तालझारी गांव का निवासी हैं। सभी प्रवासी मजदूर ओडिशा, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में रेड जोन से आए थे । सुरक्षा की ²ष्टिकोण से सभी 29 मजदूरों को लिट्टीपाड़ा स्थिति प्लस टू उच्च विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। क्वारंटाइन की अवधि के दौरान सभी का स्वास्थ्य जांच किया गया था जिसमें किसी भी मजदूर में किसी प्रकार कोरोना के लक्षण नहीं मिले । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविद कुशल एक्का ने बताया कि घर भेजे गए सभी मजदूरों की जांच एवं 14 दिनों का क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने के उपरांत ही घर भेजा गया ।

chat bot
आपका साथी