पाकुड़ में दलालों के चंगुल से सात पहाड़िया नाबालिग मुक्त, दो धराए

अमड़ापाड़ा(पाकुड़) : अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाजोड़ा मोड़ के पास छापेमारी कर पुलिस ने सात पहाड़िया किशो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 01:02 AM (IST)
पाकुड़ में दलालों के चंगुल से सात पहाड़िया नाबालिग मुक्त, दो धराए
पाकुड़ में दलालों के चंगुल से सात पहाड़िया नाबालिग मुक्त, दो धराए

अमड़ापाड़ा(पाकुड़) : अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाजोड़ा मोड़ के पास छापेमारी कर पुलिस ने सात पहाड़िया किशोर समेत 17 मजदूरों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया। इस मामले में पश्चिम बंगाल के दोगाछी गांव निवासी अनिकुल हक और बाउरीपुनी गांव निवासी दोस्त मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों दलालों से पूछताछ की जा रही है। इनपर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

पुलिस निरीक्षक बीके पांडेय ने बताया कि अनिकुल व दोस्त मोहम्मद डूमरचीर मंडरो संथाली निवासी जोमे पहाड़िया(10), डुमरचीर निवासी मंगल पहाड़िया(16), विजय पहाड़िया(16), राजेश पहाड़िया(16), भीम पहाड़िया(15), रमेश मालतो(15), सालघाटी गांव निवासी सबरु पहाड़िया(14), रमेश पहाड़िया(22), दिनेश पहाड़िया (20), सुरेश पहाड़िया(23), लुकना पहाड़िया(23), बुधन पहाड़िया(21)कमला पहाड़िया (25), पाथो पहाड़िया(23), सुरेश पहाड़िया(20), बोदरे पहाड़िया (24) व विजय पहाड़िया(19)को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जानेवाले थे। अंबाजोड़ा मोड़ के पास दलाल मजदूरों के साथ वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस पहुंच गई और नाबालिग मजदूरों समेत अन्य को मुक्त करा लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुक्त कराए गए बच्चों को चाइल्ड लाइन के माध्यम से सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। अन्य दस बालिग मजदूरों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

---.

पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर अंबाजोड़ा मोड़ के पास छापेमारी कर सात नाबालिग और अन्य दस पहाड़िया मजदूरों को मुक्त करा लिया है। पुलिस ने दो दलालों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एसपी

पाकुड़।

chat bot
आपका साथी