बिजली कनेक्शन के लिए आए 137 आवेदन

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना Þ के तहत जिला में विद्युत विभ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 02:57 AM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 02:57 AM (IST)
बिजली कनेक्शन के लिए आए 137 आवेदन
बिजली कनेक्शन के लिए आए 137 आवेदन

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना Þ के तहत जिला में विद्युत विभाग की ओर से शनिवार को सदर प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत भवन एवं अमड़ापाड़ा के पावर हाउस में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। दोनों शिविरों में बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए कुल 139 लोगों ने आवेदन दिया। इस मौके पर कुल 60 हजार रुपया के राजस्व की भी वसूली की गई।

संग्रामपुर पंचायत भवन शिविर में उपस्थित विद्युत सहायक अभियंता महादेव मुर्मू ने बताया कि यहां संग्रामपुर के अलावा आसपास के रानीपुर, कुमारपुर आदि गांवों के 137 बीपीएल परिवार के लोगों ने बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि शिविर में बिजली बिल का भुगतान भी प्राप्त किया गया। इससे यहां 35 हजार रुपये का राजस्व की प्राप्ति हुई। वहीं अमड़ापाड़ा शिविर में उपस्थित वहां के सहायक अभियंता साहबयादा अंसारी ने बताया कि यहां एपीएल परिवार के मात्र दो लोगों ने नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दिया है, जबकि इस शिविर में 25 हजार रुपये बतौर राजस्व की प्राप्ति हुई। सहायक अभियंता अंसारी ने बताया कि यहां के अधिकतर लोग बिजली कनेक्शन ले चुके हैं। झोपड़ी में रहनेवाले करीब दो सौ गरीब परिवार के लोग बिजली कनेक्शन लेने में रूचि नहीं ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन गरीबों के प्रखंड की ओर से पीएम आवास बनने वाला है। उनका आवास बनने के बाद उनके घरों में बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी