शहरकोल पंचायत में लगेंगी 130 स्ट्रीट लाइटें

पाकुड़ सदर प्रखंड की शहरकोल पंचायत के गोकुलपुर गांव में मंगलवार को ग्रामसभा ग्रामप्रधान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 09:02 AM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 06:33 AM (IST)
शहरकोल पंचायत में लगेंगी 130 स्ट्रीट लाइटें
शहरकोल पंचायत में लगेंगी 130 स्ट्रीट लाइटें

पाकुड़ : सदर प्रखंड की शहरकोल पंचायत के गोकुलपुर गांव में मंगलवार को ग्रामसभा ग्रामप्रधान संझली मुर्मू की अध्यक्षता हुई। इसमें 14 वें वित्त आयोग से एलइडी स्ट्रीट लाइट, पेवर्स ब्लॉक रोड़ व सौर ऊर्जा आधारित जलमीनार लगाने की योजना पारित की गई। इस मौके पर मुखिया चित्रलेखा गौड़ ने बताया कि गोकुलपुर गांव में सौर ऊर्जा आधारित जलमीनार निमार्ण स्थल का चयन किया गया। इससे गांव के सभी ग्रामीणों को आसानी से पीने का पानी मिलेगा। बताया कि जलमीनार निर्माण से इस गांव में पानी की समस्या का निदान होगा। ग्रामसभा के माध्यम से पूरे शहरकोल पंचायत में 14 वें वित्त आयोग से 130 एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। शहरकोल पंचायत आठ गांव 16 टोला में उक्त स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। पेवर्स ब्लॉक रोड़, पीएम आवास, सहित सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि जिन गरीब असहाय ग्रामीणों को पीएम आवास नहीं मिला है, वैसे जरूरत मंद लोगों को सूची तैयार कर उन्हें पीएम आवास का लाभ दिया जाएगा। बैठक में दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

सोम बनें निगरानी समिति के अध्यक्ष

शहरकोल पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन कर सात सदस्यीय सौर ऊर्जा आधारित जलमीनार निगरानी समिति का गठन बनाई गई। ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निगरानी समिति का अध्यक्ष सोम हांसदा, सचिव दिलीप मरांडी तथा पांच लोगों को उक्त समिति का सदस्य बनाया गया।

chat bot
आपका साथी