श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

लोहरदगा : सृष्टि के रचनाकार भगवान वि‌र्श्वकर्मा की आराधना सोमवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:28 PM (IST)
श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा
श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

लोहरदगा : सृष्टि के रचनाकार भगवान वि‌र्श्वकर्मा की आराधना सोमवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ की गई। लोहरदगा शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने भक्ति भाव से भगवान वि‌र्श्वकर्मा की पूजा-अर्चना की।

श्रम एवं सृष्टि के आदि नियंता वि‌र्श्वकर्मा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-पंडालों में उमड़ पड़ी। सृष्टि के रचनाकार भगवान वि‌र्श्वकर्मा की पूजा शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालय से गांव-गांव के विभिन्न प्रतिष्ठानों, गली-मुहल्लों व घरों हुई। सभी लोगों ने अपने-अपने वाहनों, इलेक्ट्रानिक सामान की पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से उन्नति, प्रगति, शांति और सुख की कामना की। की। इस दौरान पूजा से माहौल भक्तिमय बना रहा और हर तरफ उल्लास छाया रहा। जिले भर में मीडिया कार्यालय, ¨हडाल्को, कमला देवी राइस मिल, टेलीफोन विभाग, बिजली विभाग, डेयरी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पुलिस लाइन, विभिन्न कंप्यूटर संस्थान, गैराज, ¨प्र¨टग प्रेस, मोटरसाइकिल, टेंपो एवं चौपहिया वाहनों के प्रतिष्ठान तथा कल-पुर्जे से संबंधित प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा का अनुष्ठान संपन्न हुआ। लोहरदगा पुलिस लाइन के साथ-साथ शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं सेन्हा प्रखंड स्थित राइस मिल में भगवान विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर पूरे दिन भक्ति गीत बजते रहे। जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया था। पूजा अनुष्ठान के उपरांत लोगों ने प्रतिष्ठानों में पहुंचकर प्रसाद भी ग्रहण किया। सुबह से ही वाहनों को धोने और वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना करने को लेकर लोग आतुर नजर आए। वहीं कई लोगों ने विश्वकर्मा पूजा के दिन नए वाहनों की खरीदारी भी की। लोगों ने भगवान से हमेशा उनपर आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना की। प्रतिष्ठान के मालिक व कर्मी भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर व्यापार में बढ़ोतरी की मिन्नत मांगे। सभी गैरेज मालिक भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेकर धन-धान्य का अटूट भंडार की कामना किया। भारी वाहन एवं छोटे वाहन के गैरेज में भी पूजा का आयोजन किया गया। शहरी क्षेत्र के अलावा भंडरा, सेन्हा, किस्को, कुडू, कैरो एवं पेशरार प्रखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई।

chat bot
आपका साथी