कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को मिल रहा बेहतर रोजगार : डीसी

कौशल विकास अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय, कौशल विकास केंद्र चिरी द्वारा प्रशिक्षित 62 युवाओं को डीसी आकांक्षा रंजन व डीडीसी आर रोनिटा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर युवाओं के दल को संबोधित करते हुए डीसी आकांक्षा रंजन ने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:35 PM (IST)
कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को मिल रहा बेहतर रोजगार : डीसी
कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को मिल रहा बेहतर रोजगार : डीसी

लोहरदगा : कौशल विकास अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय, कौशल विकास केंद्र चिरी द्वारा प्रशिक्षित 62 युवाओं को रोजगार के लिए रांची रवाना किया गया। समाहरणालय से युवाओं को सुरक्षित बस से रांची के लिए डीसी आकांक्षा रंजन व डीडीसी आर रोनिटा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर युवाओं के दल को डीसी आकांक्षा रंजन ने कहा कि अपने कौशल का विकास कर युवा बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए युवाओं को प्रतिबद्धता की जरूरत है। किसी काम को सीखने के प्रति युवा प्रतिबद्ध होंगे तो उन्हें आत्मनिर्भर बनने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने युवाओं को मन लगाकर काम करने और अपने जीवन स्तर को सुधारने की बात कही। मौके पर मौजूद जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त 62 युवाओं को रांची के इरबा स्थित सिलाई मशीन आपरेटर के पद पर बहाल किया गया है। यह एक बेहतर पहल है जिससे युवा अपने हुनर अनुरूप काम पा सके हैं।

chat bot
आपका साथी