लोहरदगा में आज क‌र्फ्यू के 10वें दिन साढ़े 7 घंटे की ढील

लोहरदगा में क‌र्फ्यू में आज भी ढील दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 08:36 PM (IST)
लोहरदगा में आज क‌र्फ्यू के 10वें दिन साढ़े 7 घंटे की ढील
लोहरदगा में आज क‌र्फ्यू के 10वें दिन साढ़े 7 घंटे की ढील

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा में तिरंगा यात्रा के दौरान 23 जनवरी को पत्थरबाजी की घटना के बाद हिसा-बवाल की घटना को लेकर जारी क‌र्फ्यू में जिला प्रशासन द्वारा राहत प्रदान की गई है। प्रशासन ने क‌र्फ्यू के 10वें दिन शनिवार को कुल साढ़े 7 घंटे की ढील देकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। क‌र्फ्यू में यह ढील दो पालियों में अलग-अलग समय में दी गई है। जिसमें सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर के 2:00 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक के लिए क‌र्फ्यू में ढील दी गई है। क‌र्फ्यू में दी गई ढील की अवधि में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने-अपने घरों से निकलकर जरूरत के सामानों की खरीदारी कर पाएंगे। क‌र्फ्यू में दी गई ढील के दौरान सुबह 9-11 बजे तक मां सरस्वती की प्रतिमा का भी विसर्जन श्रद्धालु कर सकेंगे। दूसरी पाली में प्रशासन की कोशिश होगी कि जो भी लोग पूजा-इबादत करते हैं, वे इसे कर सकें। साथ हीं लंबी दूरी के यात्री वाहनों का परिचालन सुनिश्चित हो सके। लोहरदगा जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। क‌र्फ्यू में ढील के समय लोग सरकारी कार्यालयों पहुंचकर अपने जरूरी काम को कर सकते हैं। कर्मचारियों को कार्यालय अवधि में अपने-अपने कार्यालयों में रहने का प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किया जा चुका है। क‌र्फ्यू में ढील के समय में धान क्रय केंद्र भी खुला रहेगा, जहां किसान धान की बिक्री कर सकेंगे। इस प्रकार से हिसात्मक कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए फिर एक बड़ी पहल की है। क‌र्फ्यू में ढील के बाद प्रशासन ने विभिन्न स्त्रोतों से हालात की वास्तविकता का समीक्षा के बाद अवधि विस्तार का निर्णय लेते हुए बढ़ोतरी की है, ताकि दिन-प्रतिदिन हालात सामान्य हो सके और अमन-चैन का माहौल कायम हो। क‌र्फ्यू में ढील के दौरान सुरक्षा सख्त रहेगी और हर एक पहलुओं पर प्रशासन नजर बनाए रखेगी। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन के माध्यम से हर एक क्षेत्र की निगरानी के साथ पुलिस का गश्त तेज रहेगा। प्रशासन की ओर से लगातार क‌र्फ्यू में ढील देकर आम जनजीवन को सामान्य बनाने का लगातार प्रयास जारी है। हालांकि क‌र्फ्यू में ढील के समय एक स्थान पर चार से ज्यादा लोग देर तक खड़े नहीं रह पाएंगे। साथ ही भीड़ लगाने पर भी मनाही है। जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को अनुपालन सभी लोगों को करना है।

chat bot
आपका साथी