कोरोना संक्रमण के फिर मिले पांच नए संक्रमित

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में सोमवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 09:20 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के फिर मिले पांच नए संक्रमित
कोरोना संक्रमण के फिर मिले पांच नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में सोमवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1637 पहुंच चुका है। लोहरदगा जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 69 सक्रिय मामले हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को कोरोना जांच के लिए 406 लोगों का सैंपल लिया गया। जिसमें 356 लोगों के सैंपल की जांच की गई। जांच में पांच मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 351 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बिरसा नगर का रहने वाला एक वृद्ध, एक अधेड़ महिला और एक युवक संक्रमित मिले हैं। वहीं भंडरा थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव की एक युवती संक्रमित मिली है जबकि कुडू की रहने वाली एक युवती संक्रमित मिली है। संक्रमित सभी पांच लोगों को क्वांरटाइन में रखा गया है। इनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 49855 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जिसमें 48938 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। जांच में अब तक 1637 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं 47251 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में वर्तमान में 69 सक्रिय मामले हैं। जबकि 1558 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में सोमवार को कुल चार लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद चारों लोगों को क्वारंटाइन से छुट्टी दे दी गई। लोहरदगा जिले में अब तक 10 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। जबकि एक संक्रमित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

chat bot
आपका साथी