संपूर्ण योग है सूर्य नमस्कार : शशिधर

लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय मैदान में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 08:44 PM (IST)
संपूर्ण योग है सूर्य नमस्कार : शशिधर
संपूर्ण योग है सूर्य नमस्कार : शशिधर

लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय मैदान में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय परिसर स्थित मैदान में उगे घास की हरियाली में सभी ने सूर्य नमस्कार के साथ योग की कई विद्याओं का प्रदर्शन किया। इसमें मुख्य रूप से तिष्ठ योग के 5 और खड़े होकर करने वाले व्यायाम योग के 5 प्रकार भी शामिल थे। योग का शुभारंभ शहर में विद्या भारती के तीनों विद्यालयों के प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल एवं सचिव अजय प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा योग के प्रदर्शन की एकरूपता और लयबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण योग है, जिसे हम सभी को अपने जीवन में नियमित स्थान देना चाहिए। योग प्रमुख प्रीति गुप्ता की अगुवाई में योग का प्रदर्शन हुआ। मौके पर छवि कुमारी, कुमार निर्भय ¨सह, नीति भारतीय, पूनम कुमारी, रश्मि कुमारी, सीमा कुमारी, चंद्रशेखर कुमार, सौमिता दास, मुरारी साहू, आरती भगत सहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी