पौधरोपण व मधुमक्खी पालन आय के बेहतर श्रोत : कृषि वैज्ञानिक

लोहरदगा : कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषि कल्याण अभियान के तहत मंगलवार को सेन्हा प्रखंड के झखरा गां

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 08:57 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 08:57 PM (IST)
पौधरोपण व मधुमक्खी पालन आय के बेहतर श्रोत : कृषि वैज्ञानिक
पौधरोपण व मधुमक्खी पालन आय के बेहतर श्रोत : कृषि वैज्ञानिक

लोहरदगा : कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषि कल्याण अभियान के तहत मंगलवार को सेन्हा प्रखंड के झखरा गांव के ग्रामीणों के बीच मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के साथ-साथ फलदार पौधों का वितरण किया गया। मौके पर किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण के साथ-साथ इससे होने वालें फायदों और पौधों का हमारे जीवन में महत्व पर प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर ग्रामीणों व किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के डा. शंकर ¨सह ने कहा कि पौधरोपण व मधुमक्खी पालन आय के बेहतर श्रोत हैं। फलदार पेड़ जहां एक बार लगाने से सालों भर फसल देती रहती है, वहीं इसे लगाने में जोखिम भी कम है। कम पानी की उपलब्धता में भी फलों के पौधे लगाए जा सकते हैं। किसानों को बहुत थोड़ी मेहनत से अच्छी आय हो सकती है। वहीं मधुमक्खी पालन से किसान बहुत कम मेहनत पर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। आज मधु के लिए बाजार की कमी नहीं है। बहुत तरह की दवाईयों में मधु का प्रयोग किया जाता है। साथ ही इसका उपयोग खाने में भी किया जाता है। कुल मिलाकर मधु और फलों के लिए बाजार की कमी नहीं है। उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए फलों की खेती करने की बात कही। मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी