खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं युवा : संदीप

खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं युवा संदीप मुखर्जी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Aug 2022 09:12 PM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2022 09:12 PM (IST)
खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं युवा : संदीप
खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं युवा : संदीप

खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं युवा : संदीप

-भं डरा के भीठा में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

फ़ोटो संख्या-

संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत भीठा खेल मैदान में रविवार को युवा जगृति क्लब भीठा के तत्वावधान में पांच दिवसीय स्वर्गीय लाल चंद्रमणि नाथ शाहदेव फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के शिवसेना उप प्रमुख संदीप मुखर्जी, विशिष्ट अतिथि भंडरा जिला परिषद सदस्य राजमनी उरांव, भंडरा प्रखंड प्रमुख बरिया उरांव तथा भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रंजीत टेंट हाउस फुटबॉल क्लब उदरंगी व एजे स्टाइल क्लब सिंजो के बीच खेला गया। जिसमें सिंजो की टीम ने उदरंगी की टीम को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि झारखंड के शिवेसना उप प्रमुख संदीप मुखर्जी ने कहा कि भीठा गांव में इस तरह का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करना सराहनीय है। युवाओं को खेल को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। युवाओं को अपनी व्यस्त दिनचर्या से खेल के लिए समय जरुर निकालना चाहिए। खेल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। विशिष्ट अतिथि भंडरा जिला परिषद सदस्य राजमनी उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में इस तरह का खेल का प्रदर्शन करना सराहनीय है। युवा खेल में मेहनत करें, खेल में कैरियर की अपार संभावना है।मौके पर सामिल उरांव, कमल किशोर सोनी, सुमंत नाथ शाहदेव, गोलू शाहदेव, मदन साहू, प्रदीप सिंह, पंकज मिश्रा, राजा लाल, गोलू लाल, सुदर्शन लाल, हेमंत शाहदेव, ललित उरांव सहित खेल प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी