ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई सड़क

सेन्हा (लोहरदगा) : जब प्रशासन और प्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया तो खुद ही सड़क बनाने को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 08:45 PM (IST)
ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई सड़क
ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई सड़क

सेन्हा (लोहरदगा) : जब प्रशासन और प्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया तो खुद ही सड़क बनाने को लेकर ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने श्रमदान करते हुए आधे किलोमीटर की सड़क कुछ ही घंटों की मेहनत में बना डाली। पेशरार प्रखंड के दुंदरू और हुंदी गांव के ग्रामीणों ने यह काम कर दिखाया है। इस काम में महिला-पुरूष और बच्चों ने भी अपनी सहभागिता निभाई है। पेशरार प्रखंड के दुंदरु और हुंदी के ग्रामीणों ने हुंदी नदी से अर¨वद उरांव के घर होते हुए आम पेड़ तक आधा किलोमीटर सड़क को श्रमदान से बनाया। इस पथ से हुंदी, दुंदरु, हेसाग आदि गांव के ग्रामीणों का आना-जाना होता है। सड़क बनने से ग्रामीण, स्कूली बच्चे, किसानों को सेन्हा मुख्यालय, जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से हल्की बारिश में भी सड़क बर्बाद हो जाती है। ग्रामीणों ने मिल कर सड़क का निर्माण करते हुए प्रशासन और प्रतिनिधियों को भी एक संदेश दिया। पंचायत की मुखिया तारामनी लकड़ा का कहना है कि ग्राम सभा में सड़क निर्माण को स्वीकृत किया गया है। आवंटन प्राप्त होते ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी