सोशल मीडिया में किया गलत पोस्ट तो जाएंगे जेल

लोहरदगा में सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट किया तो जेल जाना होगा। एसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:12 AM (IST)
सोशल मीडिया में किया गलत पोस्ट तो जाएंगे जेल
सोशल मीडिया में किया गलत पोस्ट तो जाएंगे जेल

जासं, लोहरदगा : सोशल मीडिया में यदि कोई भी गलत पोस्ट किया तो सीधे जेल जाना पड़ेगा। लोहरदगा में उत्पन्न वर्तमान हालात को लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से सोशल मीडिया के लिए विशेष तौर पर निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर का उपयोग करने वाले सभी सदस्य एवं ग्रुप एडमिन को निर्देश दिया गया है कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 और क‌र्फ्यू को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक, जातीय, धार्मिक या विधि व्यवस्था संबंधित भड़काने वाले कोई भी पोस्ट किए गए। या फिर एक दूसरे को शेयर या फॉरवर्ड किए गए तो ऐसे में कार्रवाई की जाएगी। यदि पोस्ट की वजह से सांप्रदायिक तनाव, जातीय, धार्मिक उन्माद एवं विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही पोस्ट करने वाले सदस्य के साथ-साथ ग्रुप एडमिन की भी होगी। दोषी पाए जाने पर साइबर क्राइम के अंतर्गत आइटी एक्ट और आइपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी