धन-वैभव की कामना के साथ सजा धनतेरस बाजार

भगवान धनवंतरी की पूजा-अर्चना और धन-वैभव की कामना को लेकर लोहरदगा शहरी व प्रखंड मुख्यालयों की बाजार सज गई है। लोहरदगा में धनतेरस के बाजार को लेकर बर्तन, सोना-चांदी की दुकान, इलेक्ट्रानिक एवं वाहनों की दुकानों में रौनक छाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 10:05 PM (IST)
धन-वैभव की कामना के साथ सजा धनतेरस बाजार
धन-वैभव की कामना के साथ सजा धनतेरस बाजार

लोहरदगा : भगवान ध्नवंतरी की पूजा-अर्चना और धन-वैभव की कामना को लेकर लोहरदगा शहरी व प्रखंड मुख्यालयों के बाजार सज गए हैं। लोहरदगा में धनतेरस के बाजार को लेकर बर्तन, सोना-चांदी की दुकाने, इलेक्ट्रानिक एवं वाहनों की दुकानों में रौनक छाई है। सोमवार को धनतेरस में बेहतर कारोबार को लेकर सभी दुकानदार आशांवित हैं। इसके लिए दुकानदारों ने कई तरह के आफर से ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश भी की है। धनतेरस को लेकर लोग बाजार की ओर रूख करने के लिए तैयार हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सजे धनतेरस के बाजार लोगों को अपनी ओर आकर्षितकर रहा है। धनतेरस के मौके पर अपने जरूरत के सामानों की खरीददारी के लिए लोग सोमवार का इंतजार कर रहे हैं। ग्राहकों की पसंद और मांग के अनुरूप दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकानों में विशेष तैयारी कर रखी है। शहरवासी अपनी-अपनी पसंद के सामानों की खरीददारी के लिए अभी से हीं सूची बनाकर बाजार घूम रहे हैं। लोगों की जरूरत को लेकर दुकानों में सामानों से आकर्षण और भी बढ़ गया है। धन व समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी की आराधना व दीपों का त्योहार के साथ धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक छा गई है। धनतेरस पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यवसायी कई तरह से इंतजाम कर रखे हैं। सामानों की कीमतों में छूट और उपहारों की पेशकश से जरूरत की वस्तुएं खरीदने वाले महिला-पुरुषों को दुकानदार द्वारा लुभाने की कोशिश की जा रही है। आभूषण दुकानों की सजावट देखते ही बन रही है। इस वर्ष सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव के बावजूद आभूषण व्यवसायी अच्छे कारोबार की उम्मीद से उत्साहित हैं आभूषण की दुकानों में इस वर्ष भी चांदी के प्राचीनतम सिक्के एवं गणेश-लक्ष्मी का नया सिक्का उपलब्ध है। ---इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री को ले सज गई दुकानों

धनतेरस को लेकर विभिन्न सामानों में आकर्षक आफर ग्राहकों को ललचा रहे हैं। इलेक्ट्रानिक सामानों के कई उत्पाद में छूट है तो कई ब्रांड में छूट सहित कई आफर ग्राहकों को ललचा रहे हैं। इस बार सबसे अधिक बिक्री स्मार्ट फोन, टैब्लेट और अन्य इलेक्ट्रानिक सामानों की होने की संभावना को लेकर बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार है। बाजार में अलग-अलग मोबाइल कंपनी के स्मार्ट फोन उपलब्ध है। जिससे लोगों को अपनी पसंद चुनने का बेहतर अवसर मिल गया है। वहीं टीवी, फ्रिज, वा¨सग मशीन और अन्य जरूरत के सामानों को लेकर भी दुकानें सजी हुई हैं। ----वाहनों को लेकर उत्साह ज्यादा

धनतेरस की बात हो और वाहनों का जिक्र नहीं हो ऐसा हो ही नहीं सकता। धनतेरस में वाहन की खरीद-बिक्री नहीं हो तो दीपावाली की बात ही अधूरी है। प्रत्येक वर्ष यहां पर लोग अपनी जरूरत और मनपंसद दोपहिया, चौपहिया वाहनों की खरीदारी करते आए हैं। इसे लेकर लोहरदगा के बाजार में दोपहिया, चौपहिया, ट्रैक्टर समेत अन्य वाहनों की खूब बिक्री होने की उम्मीद भी की जा रही है। इसे लेकर हीरो, टीवीएस, होंडा, यामहा मोटरसाइकिल शो रूम में व्यापक तैयारी की गई है। धनतेरस पर बेहतर बाजार की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसके साथ टेम्पो, ट्रैक्टर समेत अन्य वाहनों की बिक्री को लेकर दुकानदार उत्साहित हैं। --धनतेरस के दिन में पांच करोड़ के कारोबार का अनुमान

लोहरदगा : धनतेरस के मौके पर शहर के बाजार पूरे शबाब पर होता है। इस दिन आभूषण, वाहन, इलेक्ट्रानिक्स सामान, बर्तन मिलाकर लगभग पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होने का अनुमान है। धनतेरस के दिन सबसे ज्यादा व्यवसाय सोना-चांदी के आभूषण व वाहन का होता है। लोग इसके लिए लंबे समय से तैयारी करते हैं।

chat bot
आपका साथी