शहर में खुली थीं गैर जरूरी दुकानें, ताबड़तोड़ छापेमारी

जागरण संवाददाता लोहरदगा सरकार के निर्देश के बाद भी रविवार को गैर जरूरी दुकानों के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 08:48 PM (IST)
शहर में खुली थीं गैर जरूरी दुकानें, ताबड़तोड़ छापेमारी
शहर में खुली थीं गैर जरूरी दुकानें, ताबड़तोड़ छापेमारी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : सरकार के निर्देश के बाद भी रविवार को गैर जरूरी दुकानों के खुले होने की सूचना पर रविवार को प्रशासनिक टीम ने शहर के कई क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस क्रम में निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर दर्जन भर दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन्हें जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावे शहर के गुदरी बाजार में एक दुकान को बंद कराने के दौरान प्रशासनिक टीम ने उलझने के मामले में कई लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावे भी कई दुकानदारों के विरुद्ध टीम कार्रवाई कर रही है। प्रशासनिक टीम की कार्रवाई से दुकानदारों और व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुपालन को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कदम उठाया जा रहे हैं। रविवार को साप्ताहिक बंद जारी रहने को लेकर निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके बावजूद लोहरदगा में दुकानें और मॉल खुली हुई पाई गई। इसके बाद प्रशासनिक टीम की कार्रवाई से व्यवसायियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। कोविड-19 संक्रमण को लेकर रविवार बंद के निर्देशों की अवहेलना होने की सूचना मिलने पर लोहरदगा में प्रशासनिक टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार और सदर अंचलाधिकारी अरुण तिर्की की टीम ने शहर के कई दुकानों में छापा मारा। जिसमें विभिन्न दुकानदारों को फटकार भी लगाई गई। साथ ही कई दुकानों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। इसमें शहर में स्थित एक मॉल भी शामिल है। प्रशासनिक टीम की कार्रवाई से व्यवसायी और दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। नगर परिषद के ईओ का कहना है कि त्योहार के दौरान भीड़भाड़ अधिक होती है। ऐसे में संक्रमण का खतरा भी काफी अधिक है। प्रशासनिक टीम सरकार के निर्देशों का पालन कर रही है। लोग सतर्कता नहीं दिखाएंगे तो निश्चित रूप से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। गैर आवश्यक दुकानों के खोले जाने के खिलाफ प्रशासनिक टीम कार्रवाई कर रही है। इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी