मतदान के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं : बीडीओ

भंडरा (लोहरदगा) लोकसभा चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त प्रखंडकर्मियों को शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभा भवन में स्टेट मास्टर ट्रेनर सह अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार ने चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 12:48 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:41 AM (IST)
मतदान के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं : बीडीओ
मतदान के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं : बीडीओ

भंडरा (लोहरदगा) : लोकसभा चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त प्रखंडकर्मियों को शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभा भवन में स्टेट मास्टर ट्रेनर सह अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार ने चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पीठासीन व पोलिग वन के पदाधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट संचालन के साथ-साथ चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी। मौके पर बीडीओ रंजीता टोप्पो ने कहा कि मतदान के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव के दौरान समय का ख्याल रखें, वोटिग के दौरान सिर्फ मतदाता को ही वोटिग रूम में जाने देना है। वोटिग के दौरान किसी दूसरे व्यक्ति को कमरे के अंदर जाने नहीं देना है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न कराने के बाद ईवीएम को सील पैक कर जिला पहुंचाने तक की जिम्मेदारी पीठासीन व पोलिग वन के पदाधिकारियों पर होगी। सीओ महेंद्र कुमार ने मतदान संबंधित प्रशिक्षण देने के दौरान कहा कि मतदान केंद्र में किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है। तो उसकी जानकारी तुरंत वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ कंट्रोल रूम को देना है। मतदान के दौरान किसी भी तरह से लापरवाही नहीं करना है। मौके पर प्रखंड के सीआरपी, बीआरपी, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर, शिक्षक सहित सरकारी कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी