जिले में फिर मिले कोरोना के 37 नए मामले

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:57 PM (IST)
जिले में फिर मिले कोरोना के 37 नए मामले
जिले में फिर मिले कोरोना के 37 नए मामले

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोहरदगा में अलग-अलग स्थानों में शिविर का आयोजन करते हुए कोरोना जांच को लेकर कुल 748 लोगों का सैंपल लिया गया। जिसमें से लंबित और नए सैंपल को मिलाकर कुल 782 लोगों के सैंपल की जांच की गई। जांच में 37 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 745 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 93599 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जिसमें से 88681 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। जांच में अब तक 2134 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वही 86556 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लोहरदगा जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 260 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में 15 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें क्वॉरंटाइन से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक 861 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। लोहरदगा में कोरोना संक्रमण की वजह से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक संक्रमित युवक ने सदर अस्पताल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के अंबेरा गांव का रहने वाला एक युवक, शहर के हटिया गार्डन की रहने वाली एक महिला, राहत नगर का रहने वाला एक युवक, मैना बगीचा का रहने वाला एक युवक, शहर के बरवाटोली की रहने वाली एक किशोरी, लोहरदगा शहरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला, हिडालको से संबंधित एक युवक, शहरी क्षेत्र का रहने वाला एक किशोर, दो अधेड़, सेन्हा की रहने वाली एक अधेड़ महिला, कुडू का रहने वाला एक अधेड़ पुरुष, शहर के मिशन चौक की रहने वाली एक वृद्ध महिला, एक अधेड़ महिला, एक महिला, एक किशोरी, शहर के गुदरी बाजार का रहने वाला एक युवक, शहरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला, एक युवक, एक अधेड़, कोर्ट कंपाउंड का रहने वाला एक युवक, शहर के मधुबन टोली का रहने वाला एक युवक, जेएनवी जोगना से संबंधित एक युवक, सेरेंगहातु की रहने वाली एक बालिका, सेन्हा के महतो मोहल्ला की रहने वाली एक महिला, रांची डोरंडा का रहने वाला एक युवक, शहर के बरवाटोली की रहने वाली एक महिला, शहरी क्षेत्र के रहने वाले तीन पुरुष संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना मीटर - लोहरदगा

जिले में जांच के लिए लिए गए सैंपल की संख्या- 748

जिले में कोरोना के नए संक्रमित मामलों की संख्या- 37

जिले में कोरोना से मौत के नए मामलों की संख्या- 00

जिले में कोरोना से हुई मौत के अब तक के मामलों की संख्या- 12

जिले में अब तक जांच के लिए लिए गए सैंपल की संख्या- 93599

जिले में अब तक के सैंपल की हुई जांच की संख्या- 88681

जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या- 2134

जिले में कुल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या- 260

जिले में अब तक स्वस्थ्य हो चुके मरीजों की संख्या- 1861

जिले में जांच रिपोर्ट लंबित की संख्या- 4909

chat bot
आपका साथी