सीआरपीएफ के 4 जवान सहित मिले 22 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम ही नहीं रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 06:21 AM (IST)
सीआरपीएफ के 4 जवान सहित मिले 22 नए संक्रमित
सीआरपीएफ के 4 जवान सहित मिले 22 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों से संक्रमण के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को कराई गई जांच में कुल 22 मामले सामने आए हैं। जिसमें सीआरपीएफ 158 बटालियन के 4 जवान भी शामिल हैं। यह चारों जवान पेशरार प्रखंड में स्थित सीआरपीएफ कैंप में नियुक्त थे। इसके अलावा कुडू थाना की एक महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कैरो प्रखंड मुख्यालय के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को कैरो प्रखंड मुख्यालय में जांच को लेकर शिविर आयोजित हुआ था। सदर प्रखंड के जुरिया गांव की रहने वाली एक महिला भी कोरोना से संक्रमित मिली है। वही कुडू प्रखंड के जरियो गांव के पांच पुरुष और एक महिला कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। लोहरदगा जिले में अब तक कुल 545 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जिले में फिलहाल कुल 150 सक्रिय मामले हैं। जबकि स्वस्थ्य होने पर 392 लोगों को कोविड सेंटर से छुट्टी दे दी गई है। जिले में मंगलवार को कुल 254 लोगों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें 81 लोगों की ट्रू-नेट के माध्यम से जांच हुई है। जबकि 173 लोगों की आरएटी के माध्यम से जांच की गई। फिलहाल 175 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट रांची में ही लंबित है। सभी लोगों को तत्काल कोविड-19 सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग इनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। लगातार संक्रमण के मामले सामने आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर है।

chat bot
आपका साथी