विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति का संचार जरूरी : शमीमा

लोहरदगा : गिरवर शिशु सदन उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को आजादी के 70 वर्ष याद करो कुर्बानी कार्यक्

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 06:06 PM (IST)
विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति का संचार जरूरी : शमीमा

लोहरदगा : गिरवर शिशु सदन उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को आजादी के 70 वर्ष याद करो कुर्बानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 10 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक आयोजित विविध कार्यक्रमों में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मधुसुदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शमीमा खातून ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मौके पर प्रो. शमीमा ने कहा कि विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति का संचार जरूरी है। इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जो क्रमवार कार्यक्रम आयोजित हुए उन कार्यक्रमों ने बच्चों पर काफी गहरा प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कार और राष्ट्रभक्ति का विकास करने की जिम्मेवारी शिक्षकों और अभिभावकों पर है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही राष्ट्र निर्माता हैं। उन्हें नियमित रूप से प्रोत्साहन मिलते रहना चाहिए।

इस मौके पर कृष्णा साहु, लक्ष्मी कांत दत्ता, रामलगन साहु, रामध्यान ¨सह, जयमंती कुमारी, आशा दास, नाजिया शहजादी, सरस्वती ¨सह, अपर्णा सिन्हा, उमा मिश्रा, सिद्दिका परवीन, ध्रोती खलखो, हुमा परवीन, संगीता वर्मा, सविता कुमारी, रूपाश्री देवी, प्रियंका कुमारी सगुफ्ता नाज, मनीषा कुमारी, आभा कुजूर, अनामिका भारती आदि मौजूद थे।

विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

लोहरदगा : कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें निबंध प्रतियोगिता में फरहीन अली, नीतेश महली, जलीसा रूसदा, पें¨टग में नगमा फिरदौस, आफताब अंसारी, अंशु कुमारी, प्रश्नोत्तरी में फरहीन अली, मंजर इकबाल, जोसाब अल्तमश, भाषण में सागर कुमार खत्री, मोहम्मद फैजान, फरहीन अली, वाद-विवाद में तंजीला इफत, आशीष कुमार, कामरान अंजुम को पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी