नदी का पानी पीने को बेबस हैं स्कूली बच्चे

भंडरा (लोहरदगा) : आधी रोटी खाएंगे, फिर भी स्कूल जाएंगे का नारा लगाते तो बच्चों को सुना था, परंतु पीन

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 08:36 PM (IST)
नदी का पानी पीने को बेबस हैं स्कूली बच्चे

भंडरा (लोहरदगा) : आधी रोटी खाएंगे, फिर भी स्कूल जाएंगे का नारा लगाते तो बच्चों को सुना था, परंतु पीने के पानी के लिए स्कूल से मीलों दूर नदी से पानी लाने की बात परेशानी जताती है। भंडरा प्रखंड के भौंरो मध्य विद्यालय में लगे हैंडपंप विगत तीन माह से खराब होने के कारण विद्यालय में अध्यनरत लगभग 369 बच्चों को मध्याह्न भोजन करने के बाद पानी के लिए नदी का सहारा लेना पड़ रहा है। विद्यालय के शिक्षक सरोज उरांव ने बताया कि खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत के लिए कई बार विभाग को अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके आजतक कोई पहल नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी