प्रखंड योजना कमेटी का करें गठन

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 09:58 PM (IST)
प्रखंड योजना कमेटी का करें गठन

कैरो (लोहरदगा) : प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को मनरेगा योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें पीएमआरबीपी श्रद्धा भगत ने पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों को मनरेगा से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही, कहा कि सभी मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को प्रखंड योजना कमेटी का गठन करना है। इसके लिए पंचायतवार सक्षम जॉब कार्डधारियों का समूह बनाना है। यह कमेटी पंचायत स्तरीय वार्षिक कार्ययोजना, श्रम बजट का निर्माण करेगी। कमेटी का गठन एक वित्तीय वर्ष के लिए होगा। कमेटी के सदस्य वैसे जाब कार्डधारी होंगे, जो आठवीं पास हों और मनरेगा में 50 दिनों से ज्यादा काम किया है। मनरेगा से योजनाओं का चयन कर कमेटी की ओर से सूची तैयार की जाएगी। योजना का चयन 8-15 सितंबर तक करना जरूरी है। सूची को ग्राम सभा से अनुमोदित कराने के बाद स्वीकृति के लिए जिला स्तरीय कार्यालय भेजा जाएगा। मौके पर बीपीओ मनोज तिर्की, रेयाजउद्दीन मिरदाहा, सुमित्रा उरांव, सूरजमनी भगत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी