टोरी रेलवे क्रॉसिग के सड़क मार्ग पर रुका इंजन, हादसा टला

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) रांची-चतरा सड़क मार्ग पर स्थित टोरी रेलवे क्रॉसिग पर सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 05:43 PM (IST)
टोरी रेलवे क्रॉसिग के सड़क मार्ग पर रुका इंजन, हादसा टला
टोरी रेलवे क्रॉसिग के सड़क मार्ग पर रुका इंजन, हादसा टला

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : रांची-चतरा सड़क मार्ग पर स्थित टोरी रेलवे क्रॉसिग पर सोमवार की रात हादसा होने से बचा। जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म पांच स्थित यार्ड से निकलकर डाउन लाइन की ओर से एक मालगाड़ी मल्टी इंजन डब्ल्यूएजी सात 27803 और 27197 के साथ अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। होम सिग्नल पार करने के बाद क्रॉसिग के कुछ एरिया से गुजरने के दौरान किसी कारणवश ट्रेन रुक गई। केबिन मैन भी इसे देख नहीं पाया। इस बीच क्रॉसिग पाइप खुला रहा और सड़क मार्ग से आवागमन होता रहा। दूर से क्रॉसिग पाइप खुला देख वाहन चालक गंतव्य की ओर रवाना हो रहे थे। सड़क मार्ग के घुमावदार होने के कारण रेल इंजन के सड़क मार्ग तक खड़े होने की जानकारी उन्हें दूर से नहीं मिल पा रही थी। क्रॉसिग पर चंदवा से बालूमाथ की ओर जानेवाली सड़क के घुमावदार होने के कारण वहां पहुंचे कई वाहन चालक खड़ी इंजन ट्रेन से टकराने और दुर्घटनाग्रस्त होने से बचे। इसी बीच वहां पहुंचे मीडियाकर्मियों की नजर जब सड़क मार्ग से सटे रेल इंजन और दुर्घटना की स्थिति पर नजर पड़ी तो टोरी स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार को संबंधित जानकारी देकर इंजन को स्टेशन की ओर बैक कराया। काफी समय बाद मालगाड़ी अपने गंतव्य को रवाना हुई। स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि केबिन मैन के साथ इंजन चालक को भी सड़क मार्ग का ख्याल रखते हुए गाड़ी खड़ी करनी चाहिए।

==============

14 नवंबर से नए समय पर चलेगी अप हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : हावड़ा से चलकर जबलपुर जानेवाली अप शक्तिपुंज एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 01448) 14 नवंबर से नए समय-सारिणी से चलेगी। वह टोरी जंक्शन में 22:32 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के बाद 22:34 पर गंतव्य को रवाना हो जाएगी जबकि डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस अपने पुराने समय 15:12-15:14 के हिसाब से चलेगी। उक्त जानकारी देते टोरी स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि यात्री नए समय के अनुसार ही यात्रा के लिए स्टेशन पहुंचे। बता दें कि पहले हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज अप एक्सप्रेस 23:17 पर टोरी स्टेशन पहुंचती थी तीन मिनट ठहराव के बाद 23:20 पर रवाना होती थी।

chat bot
आपका साथी