आम सहमति के बाद ही हो कोई निर्माण कार्य

चंदवा टोरी रेलवे क्रॉंसिंग की समस्या से निजात व आरओबी निर्माण की जरूरत के बीच राष्ट्रीय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 10:17 PM (IST)
आम सहमति के बाद ही हो कोई निर्माण कार्य
आम सहमति के बाद ही हो कोई निर्माण कार्य

चंदवा : टोरी रेलवे क्रॉंसिंग की समस्या से निजात व आरओबी निर्माण की जरूरत के बीच राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता और उनकी टीम चंदवा पहुंची। कनीय अभियंता राकेश कुमार सुमन, रिजनल ऑफिसर सूरज प्रसाद अमीन जन्मजय प्रसाद के साथ ओवरब्रिज निर्माण के लिए भूमि की मापी के लिए पहले मुख्य बाजार पहुंचे। मुख्य बाजार के लोगों और दुकानदारों ने ओवरब्रिज के लिए नापी करने आये पदाधिकारियों को नापी करने से मना कर दिया। लोगों ने कहा कि ये हमारी जिदगी का सवाल है। बिना आम सहमति लिए नापी पर लोगों द्वारा सवाल उठाए गए। कहा कि प्रशासन व विभाग को पहले आम लोगों की राय भी लेनी चाहिए। जनसुनवाई होनी चाहिए। 100 फीट भूमि अधिग्रहण करने का निर्णय उचित नहीं है। आए टीम से लोगों ने कहा कि वो विकास विरोधी नही है लेकिन विनाश करके विकास का कोई मतलब नहीं है। अन्य विकल्प भी हैं पहले विकल्प तलाशना चाहिए। अधिकारियों ने उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ---लोगों को सता रही है चिता: यदि आए नक्शे से ओवरब्रिज निर्माण हुआ तो कई लोग आवासविहीन हो जाएंगे। कई विस्थापित होंगे। मुख्य बाजार में करीब 200 से अधिक दुकान आरओबी निर्माण के समय प्रभावित होंगे। निर्माण की चर्चा होते ही दुकानदारों की चिता सताने लगी है। आरओबी के डिजाइन को लेकर होनेवाली चर्चाओं के बीच लोग सशंकित दिखे। दुकानदारों में यह भय सता रहा है कि यदि आरओबी निर्माण से दुकानदारी प्रभावित हुई तो एक साथ इतने दुकानदार कहां जाएंगे। जिनकी आवास सीमित क्षेत्र में है वो अपना डेरा कहां जमाएंगे।

chat bot
आपका साथी