सैंपल दे किसी और का नाम-नंबर लिखा दे रहे लोग

जागरण संवाददाता लातेहार कोरोना काल में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपना सैंपल देकर किसी अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:30 PM (IST)
सैंपल दे किसी और का नाम-नंबर लिखा दे रहे लोग
सैंपल दे किसी और का नाम-नंबर लिखा दे रहे लोग

जागरण संवाददाता, लातेहार : कोरोना काल में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपना सैंपल देकर किसी अन्य का नाम व नंबर लिखा दे रहे हैं। ताकि पाजिटिव आने पर प्रशासन उन्हें क्वारंटाइन न करे। इससे प्रशासन की टीम ऐसे लोगों तक पहुंच नहीं पा रही जो सचमुच पाजिटिव है, वहीं वैसे लोगों को फोन जा रहा जिन्होंने अपना सैंपल दिया ही नहीं। लातेहार में ऐसे दो मामले सामने आए हैं, जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं कर्मचारी की लापरवाही से तो गलत नंबर दर्ज नहीं हो गए। इसका खुलासा लातेहार रेलवे स्टेशन के व्यवसायी सुशील उदयपुरी ने किया। उन्होंने कहा कि जब मैंने कोरोना जांच कराई ही नहीं तो रिपोर्ट पाजिटिव कैसे आ गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से फोन कर मुझे पाजिटिव होने की बात बताई गई। इसके बाद घर में अफर-तफरी मच गई। घरवालों के कहने पर व्यवसायी कोविड सेंटर पहुंचे और अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आने पर व्यवसायी और उनके घर वालों ने राहत की सांस ली। उन्होंने प्रशासन से इस गफलत की जांच कराने की मांग की है। ऐसा ही लातेहार निवासी बालेश्वर पांडेय के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि मेरी उम्र 66 वर्ष है और मैं कोविड टेस्ट कराया ही नहीं हूं फिर भी मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आई। उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम से लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहीं चंदनडीह निवासी प्रिया कुमारी ने कहा कि मैं अपना जांच 11 दिन पूर्व कराई थी। लेकिन जब मैं पूरी तरह स्वस्थ हो गई तब मेरी रिपोर्ट आई। शहर के करकट निवासी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि मुझे बुखार आने पर मैं अपना सैंपल 13 दिन पूर्व स्टेडियम के पास जमा किया था। मगर रिपोर्ट नहीं आने पर मैने मेदिनीनगर जाकर जांच कराया। मैं अभी पूरी तरह स्वस्थ हूं। कोट ::

कोरोना जांच का सैंपल देकर किसी अन्य का नाम व नंबर देना गलत है। इससे विभागीय कर्मियों के लिए परेशानी बढ़ जाती है। साथ ही अकारण कर्मियों की बदनामी होती है।

- डा. संतोष श्रीवास्तव, सीएस लातेहार।

chat bot
आपका साथी