माओवादियों ने पुल निर्माण रोका, फूंके कई मशीन

महुआडांड़ (लातेहार): लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में बहुत दिनों के बाद एक ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:38 PM (IST)
माओवादियों ने पुल निर्माण रोका, फूंके कई मशीन
माओवादियों ने पुल निर्माण रोका, फूंके कई मशीन

महुआडांड़ (लातेहार): लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में बहुत दिनों के बाद एक बार फिर भाकपा माओवादियों ने धमक दी है। नक्सलियों ने सोमवार की शाम महुआडांड़ लोध जलप्रपात मुख्य पथ पर स्थित सारोझरिया नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर, वाइब्रेटर, डीजी जेनरेटर, बाइक जल कर राख कर दिया। बताते चलें कि पथ निर्माण विभाग के फंड से बिरसा चौक महुआडांड़ से लोध फॉल तक सड़क चौड़ीकरण व पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शाम छह बजे करीब पचास-साठ की संख्या में नक्सली सारोझरिया नदी पहुंचे व पुल निर्माण में लगे मजदूरों को बंधक बनाकर मुंशी को ढूंढने लगे। मजदूरों ने जब बताया कि मुंशी नहीं है तो नक्सलियों ने कार्य बंद करने की सख्त चेतावनी देते हुए एक ट्रैक्टर, दो वाइब्रेटर, एक बड़ा डीजी जनरेटर तथा एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। आगजनी के बाद माओवादी एक पर्चा छोड़ चले गए। पर्चे में संवेदक को काम बंद करने का आदेश दिया गया है। मजदूरों को रात में कहीं भी नहीं जाने की धमकी देकर माओवादी चले गए। वहीं दूसरे दिन घटना की सूचना मिलने पर महुआडांड़ थाना प्रभारी सुरेश मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। इस संबंध में महुआडांड़ एसडीपीओ डॉ. एहतेशाम वकारीब ने बताया कि उग्रवादीयों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रहा है।

==================

पीएलएफआइ ने चिपकाया पोस्टर संवाद सूत्र,पालकोट (गुमला) : पीएलएफआइ के नव नियुक्त एरिया कमांडर बसंत गोप के नाम पर पालकोट प्रखंड के मुख्य द्वार पर पोस्टर चिपकाया गया है। बुधवार को पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया। पोस्टर में पीएलएफआइ के खिलाफ काम करने वालों को धमकी दी गई है। पुलिस के खिलाफ नारे लिखे गए हैं। वहीं सेठ-साहुकारों व पूंजीपतियों को संगठन का विरोध नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

chat bot
आपका साथी