डाक्टर व पैरामेडिकल कर्मियों के लिए बन रहा आइसोलेशन वार्ड

लीड-------- उपायुक्त की पहले में डीएमएफटी की राशि से हो रहा है निर्माण कार्य जागरण संवादद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:56 PM (IST)
डाक्टर व पैरामेडिकल कर्मियों के लिए बन रहा आइसोलेशन वार्ड
डाक्टर व पैरामेडिकल कर्मियों के लिए बन रहा आइसोलेशन वार्ड

लीड--------

उपायुक्त की पहले में डीएमएफटी की राशि से हो रहा है निर्माण कार्य

जागरण संवाददाता, लातेहार : उपायुक्त अबू इमरान की पहल से डीएमएफटी की राशि से कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में कार्यरत डॉक्टर, पदाधिकारी एवं पारामेडिक स्टाफ एवं कर्मियों के लिए आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया जा रहा है। टाटा स्टील द्वारा निर्मित मॉड्यूलर आइसोलेशन केबिन को कोविड हेल्थ सेंटर राजहार के बगल में स्थापित किया जा रहा है। आइसोलेशन वार्ड में बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधायुक्त पांच कमरे तथा दो वार्ड होंगे। आइसोलेशन वार्ड के कमरों का तापमान बाहर के तापमान से लगभग चार डिग्री सेल्शियस कम रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि हमारी सोच है कि कोविड मरीजों के इलाज व देखभाल में लगे डॉक्टर, पदाधिकारी, पारामेडिक स्टाफ, एवं कर्मियों को मूलभूत सुविधा मिले ताकि वे बेहतर ढंग से कोरोना मरीजों की सेवा कर सकें। इसलिए इस तरह की कोशिश की जा रही है। इससे काम करने वाले लोग संक्रमण से बचेंगे और मरीजों का इलाज करेंगे। महुआड़ाट में मिले 50 संक्रमित मरीज

संवाद सूत्र, महुआडांड़ (लातेहार) : महुआडांड़ में बधुवार को जांच के क्रम में कोरोना विस्फोट।232 लोगों के जांच करने के बाद 50 लोग संक्रमित मिले। बधुवार को डीसी के निर्देश पर बस स्टैंड, आईआरबी कैंप,सीएचसी परिसर एवं कार्मेल अस्पताल गेट के पास कुल चार जगहों पर शिविर लगाकर कर विशेष कोरोना जांच अभियान चलाया गया। वहीं सभी पॉजिटिव को कोरोना किट देकर सभी को होम आइसोलेशन में रहने की बात कही गई। ग्रामीणों की मदद करेंगे पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह

संवाद सूत्र, मनिका (लातेहार) : मनिका के पूर्व विधायक सह भाजपा जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सुदूर गांवों में निवास करने वाले ग्रामीण बिना संकोच फोन पर अपनी समस्या बताएं। विशेष तौर बीमारियों के इलाज और दवा आदि की जरूरत पर सिर्फ सूचना दें कार्यकर्ता और मैं खुद ग्रामीणों की मदद के लिए त्वरित कार्य करूंगा। वे बुधवार को मनिका में पत्रकारों से बात कर रहे थे। पूर्व विधायक ने कहा कि जिले के कई गांवों में आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए ग्रामीणों की हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली कि मनिका प्रखंड के भावनाथ परहिया की तवियत खराब है। सूचना मिलते ही भाजयुमो जिलाध्यक्ष छोटू राजा के साथ उनके घर पहुंचा। स्वजनों ने बताया कि भावनाथ पेट दर्द की समस्या से परेशान हैं। इस पर दो डाक्टरों से बात कर उनकी समस्या बताई गई। चिकित्सकों ने दवा बताते हुए पानी उबालकर पीने की बात कही। दो दिन में ही पेट दर्द से पूर्ण राहत मिलने की बात कही।

chat bot
आपका साथी