दुर्घटनास्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर मृतक की बाइक मिली

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) चंदवा थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह रेल ट्रैक पर मिले मृतक की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 06:54 PM (IST)
दुर्घटनास्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर मृतक की बाइक मिली
दुर्घटनास्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर मृतक की बाइक मिली

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : चंदवा थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह रेल ट्रैक पर मिले मृतक की बाइक दुर्घटनास्थल से लगभग दो सौ मीटर दूरी पर गुरुवार को बरामद की। एक दिन पूर्व रेल ट्रैक से युवक का शव बरामद करने और उसके पास से मिले पहचान के आधार पर पुलिस ने हीरालाल गंझू के पिता सहाबजीत गंझू को पहचान के लिए बुलाया था। सहाबजीत द्वारा मृतक की पहचान बेटे के रूप में करने और उसके पास बाइक होने की जानकारी के बाद पुलिस बाइक की खोज में जुटी थी। इसी क्रम में ज्ञात हुआ कि घटनास्थल से पश्चिम की ओर कुछ दूरी पर एक बाइक खड़ी है। बाइक के लावारिस होने की सूचना के साथ पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा, एसआइ नारायण यादव और पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और बाइक को बरामद कर लिया। बता दें कि 13 जनवरी को बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के टोरी रेलवे स्टेशन से लगभग ए़क किलोमीटर दूर पश्चिमी एरिया में पोल संख्या 186/23-25 के बीच अप लाइन रेलवे ट्रैक पर बुधवार को दो हिस्सों में खंडित एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। मृतक की हीरालाल गंझू के रूप में की गई।

बाइक और घटनास्थल से दूरी को लेकर संशय

चंदवा (लातेहार): गुरुवार को टुढ़ामू गांव के समीप जिस जगह बाइक बरामद की गई, उस स्थल से लगभग दो सौ मीटर दूर शव पड़ा था। सवाल उठता है कि यदि उसे सेरक जाना था तो वह उधर क्यों गया? यदि वह उधर गया तो फिर बाइक को खड़ी कर वापस रेल पटरी की ओर क्यों गया? बाइक की चाबी भी बाइक के पास ही थी। जिस स्थल से बाइक मिली वहां से कुछ दूरी पर रेल लाइन विस्तारीकरण का काम चल रहा है।। पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस सभी बिदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी