काम हुआ नहीं, निकाल ली शौचायल निर्माण की राशि

संवाद सूत्र महुआडांड़ (लातेहार) प्रखंड अंतर्गत नेतरहाट पंचायत के अति नक्सल प्रभावित गांव क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 06:59 PM (IST)
काम हुआ नहीं, निकाल ली शौचायल निर्माण की राशि
काम हुआ नहीं, निकाल ली शौचायल निर्माण की राशि

संवाद सूत्र, महुआडांड़ (लातेहार) : प्रखंड अंतर्गत नेतरहाट पंचायत के अति नक्सल प्रभावित गांव करमखाड़ में आज तक एक भी शौचालय नहीं बन सकता। जबकि शौचालय निर्माण का एक लाख रुपये बिचौलिए निकाल कर हजम कर गए। शांति देवी, उषा देवी, रानी देवी, छोटू कुमार ने बताया कि वर्ष 2015-16 में ग्राम स्वस्थ मिशन के तहत प्रखंड फंड से आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के खाते में शौचालय निर्माण हेतु पैसा भेजा गया था। इसी क्रम में ग्राम करमखाड़ के 10 लाभुकों के शौचालय निर्माण हेतु एक लाख रुपये सेविका के खाते में डाल दिया गया था। इसे लेकर नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ कापू निवासी हदीस अंसारी द्वारा सेविका के खाता से उसे शौचालय निर्माण हेतु बात कह सभी पैसे की निकासी कर अपने पास रख लिया। इतना ही नहीं सेविका के खाते में आए हुए उनके वेतन का पैसा भी इनके द्वारा निकासी कर ली गई। सेविका द्वारा बार-बार कहने पर भी आज तक शौचालय निर्माण नहीं कराया गया। सेविका द्वारा नेतरहाट थाना में आवेदन देकर इस पर कार्रवाई करने हेतु बात कही गई थी।लेकिन बिचौलिए द्वारा डरा धमका कर सेविका को चुप करा दिया गया। थक हार कर सेविका इसकी जानकारी प्रखंड शौचालय समन्वयक एवं बीडीओ सह सीडीपीओ को दी। इस संबंध में प्रखंड शौचालय निर्माण समन्वयक गंगा प्रसाद ने बताया कि बार-बार बिचौलियो को शौचालय निर्माण कार्य पूरा कर रिपोर्ट देने की बात कही गई है। एक माह में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ तो नोटिस जारी कर समय दिया जाएगा। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। इसके बाद भी बिचौलिए द्वारा शौचालय निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई कर पैसा वसूल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी